Gold Silver

बीकानेर/ थाने में मां के साथ की मारपीट, कलयुगी बेटा गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर/ श्रीडूंगरगढ़। अपनी ही मां के साथ मारपीट करने वाला एक कलयुगी पुत्र को श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही एसआई बलबीर सिंह द्वारा की गई। कस्बे के आडसर बास निवासी गोविंद की मां ने थाने में परिवाद दी कि उसका पुत्र उससे मारपीट करता है। दौराने जांच बलवीर सिंह ने युवक को समझाइश के लिए थाने बुलाया परन्तु युवक थाने में ही अपनी माँ से झगड़ा करने लगा व मारपीट पर उतारू हो गया। समझाईश करने पर भी नहीं माना तो सिंह ने उसे गिरफ्तार कर उपखंड न्यायाधीश के सामने पेश किया जहां युवक को जमानत दे दी गई।

Join Whatsapp 26