[t4b-ticker]

बीकानेर : माँ व बेटा फिर से हुए गायब, ढूंढने में आप भी कीजिए मदद

खाजूवाला। खाजूवाला उपखंड क्षेत्र से एक विवाहिता व उसके एक लड़के में गायब होने पर गुमशुदगी दर्ज हुई हैं। हेड कांस्टेबल संतराम ने बताया कि कृष्णलाल कुम्हार निवासी 2 पीएचएम (ए) हाल चक 3 एसएसएम सियासर चौगान ने गुमशुदगी दर्ज करवाई हैं कि मेरी 25 वर्षीय पुत्री सुनीता की शादी मंगतराम कुम्हार निवासी भागसर के साथ संपन्न हुई। जिसके एक लड़का व एक लड़की हैं। आज से करीब 3 माह पूर्व सुनीता अपने ससुराल भागसर से छोटे पुत्र तोसिक को लेकर निकल गई। जिसकी पुलिस थाना पीलीबंगा में गुमशुदगी दर्ज हैं।

लेकिन कुछ दिन बाद सुनीता व सुरेंद्र निवासी 5 पीएसडी रावला थाना में हाजिर हुए। हम लोग सुनीता को ढूंढते हुए रावला पहुंचे तो पता चला कि वे यहां से चले गए। फिर वह तिलकनगर बीकानेर में मिली जहां से हम सुनीता को घर 3 एसएसएम ले आये। फिर सुनीता 1 महीना 15 दिन मेरी ढाणी में राजी खुशी रही। लेकिन 24 सितंबर को खाना खाकर सब सो गए। 25 सितंबर सुबह उठकर देखा तो मेरी पुत्री सुनीता व उसका पुत्र तोसिक भी ढाणी में नही मिला। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश व जांच शुरू की हैं।

Join Whatsapp