
बीकानेर: मानसून को लेकर इंतजार होगा खत्म, जल्द करेगा प्रवेश, गर्मी से मिलेगी राहत






बीकानेर: मानसून को लेकर इंतजार होगा खत्म, जल्द करेगा प्रवेश, गर्मी से मिलेगी राहत
बीकानेर। मानसून का इंतजार अब अगले कुछ घंटों में ही खत्म होने को है। बुधवार को मानसून के बीकानेर में प्रवेश कर जाने की संभावना है। हालांकि, उसको बरसने में अगले कुछ और घंटे लग सकते है। गुरुवार से बीकानेर में बारिश होने की संभावना है। बुधवार को हालांकि धूप भी निकलेगी और बादल भी नजर आएंगे, लेकिन बरसात की संभावना कम रहेगी। मौसम विभाग का भी मानना है कि इस बार बीकानेर में मानसून समय पर आ रहा है और अच्छी बारिश रहने की भी उम्मीद है। अगर बरसात समय पर हो जाती है, तो दो माह से बुरी तरह तप रहे लोगों को राहत मिलेगी। चार जुलाई को अगर बरसात होती है, तो इसका सिलसिला आगामी दिनों तक भी जारी रहेगा और रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि इस माह के तीसरे सप्ताह में कम बरसात हो सकती है। जबकि पहले-दूसरे एवं चौथे सप्ताह अच्छी बरसात की उम्मीद की जा सकती है। समय पर बरसात होने से तपती धरती को भी राहत मिलेगी। साथ ही उमस से भी राहत मिल सकती है। उन्होंने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ भागों में प्रवेश कर जाने से आगामी दो-तीन दिन मेघगर्जन के साथ बारिश दर्ज होने की संभावना है।


