
बीकानेर- मारपीट कर छीन ले गए रूपए, मां-बहन की निकाली गालियां, मुकदमा दर्ज





खुलासा न्यूज,बीकानेर। सदर पुलिस थाना क्षेत्र में एकराय होकर रास्ता रोकने और मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में प्रार्थी अब्दुल करीम ने दीप ,किशोर,भरत,विशु के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना सुभाषपुरा माताजी मंदिर के पास 30 मई की रात को लगभग 11 बजे के आसपास की है।
प्रार्थी ने बताया कि रात को करीब 11 बजे आरोपियों ने उसका रास्ता रोका और गाली गलौच करने लगे। जब परिवादी ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपी आग बबूला हो गए। इस दौरान आरोपियों ने प्रार्थी के साथ मारपीट की और पैसे छीनकर ले गए। परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं महिलाओं के साथ मारपीट करने का भी एक मामला सामने आया है। इस सम्बंध में प्रार्थी दिनेश निवासी धरनोक ने दिनेश,हरिराम,उग्रसेन,सुनील,चंदुराम,ओमप्रकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना परिवादी के घर की है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी एकराय होकर उसके घर आए और गाली गलौच करने लगे। इस दौरान आरोपियों ने परिवादी व उसकी मॉ,बहन के साथ मारपीट की। परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


