
बीकानेर/ मारपीट कर छीने रुपए, की तोडफ़ोड़, परस्पर मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । पांचू थाना इलाक़े में मारपीट कर तोडफ़ोड़ करने और पैसे छीनने का मामला सामने आया है । इस संबंध में पांचू थाने में दोनो पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मुकदमे दर्ज करवाए है। घटना जयसिंहदेसर मगरा में 18 मार्च की रात को दस बजे की है। इस सम्बंध में एक पक्ष की और से रामगोपाल विश्रोई ने सुनिल,रामनिवास,राकेश, महेन्द्र, बनवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि आरोपियों ने उसके भाईयों के साथ एकराय होकर मारपीट की। इस दौरान आरोपियों ने प्रार्थी के भाईयों की गाड़ी में तोडफोड़ की। वहीं दूसरे पक्ष की और से रामनिवास विश्रोई ने सुरेन्द्र,राजेश,रामगोपाल,सुनील,रामस्वरूप के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि आरोपियों ने उसके भाईयों के साथ मारपीट की जेब से 30 हजार रूपए छीनकर ले गए। पुलिस ने दोनो रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


