
बीकानेर : दो माह की बेटी के साथ सो रही विवाहिता के साथ की छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नींद ले रही महिला के साथ आधी रात को घर मे घुसकर छेड़छाड कर मारपीट करने का मामला सामने आया हैं। जिले के श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने मे मामला दर्ज हुआ हैं। घटना लिखमादेसर गांव के खेत की हैं। इस सम्बंध मे परिवादिया ने बताया कि 26 मई की रात्रि लगभग एक बजे वह अपने दो माह की बच्ची के साथ अपने खेत मे सो रही थी। उसका पति काम से बाहर गया हुआ था। इसी दौरान आरोपी हरलाल मेघवाल निवासी लिखमादेसर उसकी ढाणी में घुस आया और परिवादिया के साथ छेडछाड़ करने लगा। आरोपी ने इस दौरान कपड़े फाडऩे की कोशिश भी की। अचानक हुई इस घटना से महिला ने शोर-शराबा किया तो पास की ढाणी मे सो रहे उसके देवर और बहन दौड़ कर आये तब तक आरोपी भाग गया। परिवादिया की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। मामले की जांच हैड कांस्टेबल राकेश कुमार कर रहे हैं।


