
बीकानेर : महिला का मुंह दबाकर की छेड़छाड़ फिर ले गए लाखों रुपए, पढि़ए पूरा मामला






– नापासर थाना क्षेत्र का मामला
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। एक घर में घुसकर महिला के कपड़े फाड़कर लाखों रुपए छीन ले जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़ता ने दो नामजद सहित पांच अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। आरोप है कि आरोपी गहने और एक लाख 20 हजार रुपए छीनकर ले गए। इस मामले को लेकर फिलाहल नापासर पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई है।
पीडि़ता का आरोप है कि रामस्वरूप पुत्र लक्ष्मणराम, राजाराम पुत्र देवाराम व चार-पांच अन्य ने रात्रि के समय पर घर में घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ की। साथ ही अरोपी एक लाख 20 हजार रुपए नकदी छीनकर ले गए। इस मामले को लेकर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच सउनि जगदेशसिंह को सौंपी गई।


