बीकानेर : युवक पर हमला कर छीन ले गए मोबाइल व पर्स, मुकदमा दर्ज

बीकानेर : युवक पर हमला कर छीन ले गए मोबाइल व पर्स, मुकदमा दर्ज

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बाइक सवार युवक पर लोहे की रॉड से हमला कर मोबाइल और पैसे छीनने का मामला कोटगेट थाने में दर्ज करवाया गया है। यह घटना बीती रात लगभग साढ़े आठ बजे के आसपास पानी की टंकी रानी बाजार की हैं। इस सम्बंध में प्रार्थी मनोज सोनी पुत्र भंवरलाल उम्र 43 निवासी सुदर्शना नगर ने अज्ञात मोटर साइकिल सवार दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया हैं। प्रार्थी ने बताया कि बीती रात को वह अपने मित्र जितेन्द्र के साथ रानीबाजार आ रहा था कि अचानक पानी की टंकी के पास अज्ञात बाइक सवारों ने हमला कर दिया। इस दौरान हमलावरों ने प्रार्थी के सिर पर रॉड से मारी जिससे वह गिर गया। आरोपियेां ने इस दौरान प्रार्थी व उसके मित्र जितेन्द्र के पास से मोबाइल व पर्स छीन कल भाग गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच अशोक पाल को सौंपी हैं। वहीं एक मामला और मारपीट कर पैसे और मोबाइल छीनने का सामने आया हैं। इस सम्बंध में प्रार्थी मुन्ना पुत्र फकीर मोहम्मद उम्र 47 निवासी बान्द्रा बास ने चुड़ी जावा,सतीश जावा,ठुलिया(इन्द्रजीत) व विजय जावा के खिलाफ दर्ज करवाया हैं। घटना बीती रात को लगभग दस बजे के आसपास बान्द्रा बास की हैँ। जहां पर आरोपियों ने एकराय होकर प्रार्थी के साथ थाप-मुक्कों से मारपीट करते हुए गाली गलौच की। इस दौरान आरोपियों ने प्रार्थी के पास से मोबाइल व पर्स छीनकर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जंाच शुरू कर दी हैं।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |