बीकानेर- विधायक का वीडियो वायरल, गोविन्दराम मेघवाल जी, आपका ब्लॉक अध्यक्ष दो सदस्यों को लेकर भाग गया

बीकानेर- विधायक का वीडियो वायरल, गोविन्दराम मेघवाल जी, आपका ब्लॉक अध्यक्ष दो सदस्यों को लेकर भाग गया

जयपुर: जयपुर जिला प्रमुख चुनाव की सियासत में अब एक के बाद अपडेट सामने आ रहा है. विधायक वेद प्रकाश सोलंकी का एक ऑडियो सामने आया है जिसमे वो जयपुर संभाग के प्रभारी गोविंद मेघवाल से कह रहे हैं कि उनका ब्लॉक अध्यक्ष दो जिला परिषद सदस्यों को लेकर भाग गया है, उसे धमकाओ. यह ऑडियो 5 सितंबर का बताया जा रहा है. गोविंद मेघवाल से बात की तो उन्होंने कहा कि मुझे पार्टी का आदेश मिला की 5 सितंबर को जिला परिषद का कैंप लगाएंगे. उसके बाद हमने कैंप लगाया.

उन्होंने कहा कि हमने बार-बार वेद प्रकाश सोलंकी से कहा कि टिकटे आपकी सिफारिश से दी गई है. हमारे पास सूचना आ रही है कि दोनों जीते उम्मीदवार आपके पास है. ऐसे में आप इनको लेकर तुरंत रिसोर्ट में आओं. जिस समय मैंने पंचायत समिति के प्रधान का उनको टिकट दिया उस वक्त भी कहा तो उन्होंने इसी दरमियान एक ऑडियो भेजा, लेकिन मैं उस ऑडियो से समझ गया था कि कई बार आदमी अपनी गलती छिपाने के लिए इस तरह का मेनेज करता है. क्योंकि मैं पार्टी का एक कार्यकर्ता हूं, ऐसे में इन चीजों को जानता हूं.

गोविंद मेघवाल ने कहा कि मैंने वेद प्रकाश सोलंकी को कहा था कि आप वहां के विधायक हैं टिकटे आपकी सिफारिश से मिली हैं. ऐसे में एक ब्लॉक अध्यक्ष उम्मीदवारों को कैसे लेकर भाग सकता है. मुझे उसी समय संदेह था. फिर मैंने संपर्क किया तो गंगाराम जी के बारे में पुरी जानकारी आ गई थी कि वो बहुत ही वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं. सोलंकी को विधायक बनाने में इनकी अहम भूमिका रही है. मुझे तो आश्यर्च तब हुआ जब इन्होंने बताया कि मैं उन जीते हुई उम्मीदवारों को ना तो जानता हूं ना ही आज तक मेरे से कभी मिले हैं. एक भी फोन डिटेल निकल जाएं तो मैं राजनीति से सन्यास ले लूं.

राजनीति में आदमी का चरित्र होना चाहिए:
उन्होंने कहा कि राजनीति में आदमी का चरित्र होना चाहिए. आप सिंबल ले जा रहे हैं, मेम्बरों को जिता रहे हैं और ले जाकर आप बीजेपी को दे रहे हैं. ऐसे में इससे अच्छा है कि आपको सिंबल ले जाना ही नहीं चाहिए. ये वही लोग है जिन्होंने अशोक गहलोत की सरकार गिराने की कोशिश की थी. आए दिन ये बयानबाजी करते रहते हैं. लेकिन हम लोग सोचते हैं कि हमारे लोग है धीरे-धीरे समझ में आ जाएगी. इन्होंने जो वातावरण दुषित कर रखा है उससे हम भी चिंतित हैं.  उन्होंने हमारी पीठ में छूरा घोंपा है यह बहुत ही खतरनाक बात है. पार्टी ने इनको बहुत बर्दाश्त किया है.

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |