बीकानेर के विधायक ने कहा राजस्थान की जनता को अनाथ कर दिया है राज्य सरकार ने

बीकानेर के विधायक ने कहा राजस्थान की जनता को अनाथ कर दिया है राज्य सरकार ने

खुलासा न्यूज,बीकानेर। कांग्रेस सरकार द्वारा प्रदेश की 11344 ग्राम पंचायतों पर जबरदस्त कुठाराघात किया गया है। लोकतंत्र की प्रथम इकाई ग्राम पंचायत का कांग्रेस सरकार ने तमाशा बना रखा है। जिसके चलते गांवों की सरकारें न तो सही ढंग से काम कर पा रही है और न ही गांवों में विकास हो पा रहा है। ये आरोप बीकानेर भाजपा जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत व नोखा विधायक बिहारीलाल विश्नोई ने प्रेस वार्ता में लगाएं। उन्होंने कहा कि दो वर्षों से चल रहे पंचायत चुनाव अभी तक पूर्ण नहीं हुए है। वितीय प्रबंधन के नाम पर कर्मचारियों के वेतन में कटौती का दिखावा कर रही सरकार द्वारा टैक्स पेयर जनता के पैसों का इस तरह अनर्गल खर्च कुप्रबंधन को उजागर कर रहा है। विधायक विश्नोई ने कहा कि सरकार जनता की समस्याओं से परे रहकर यह सिफऱ् अपने प्रबंधन में लगी है ।

सरकार ने राजस्थान की जनता को अनाथ सा कर दिया है प्रदेश में बढ़ रहे अपराध,महिलाओं के साथ हो रहे दुष्कर्म, दलितों के साथ हो रहे अत्याचार को इस सरकार ने अनदेखा कर रखा है और अपनी आंखों के आगे पट्टी बांध रखी है ।इस सरकार ने अपने चुनावी वादों को दरकिनार करते हुए बिजली की दरों को एक बार ही नहीं बल्कि चार बार बढ़ा दिया।बेराजगारों को भत्ता तो दूर की बात है नौकरियों के भी लाले पड़ रहे है ,पिछली भाजपा सरकार की निकाली गई भर्तियो को भी निरस्त कर रहे है यह राजस्थान की जनता और युवाओं के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है । कॉंग्रेस सरकार को बने हुए आज दो साल पूरे हो रहे है लेकिन पूरे राजस्थान में 2 फिट सड़क तक नहीं बनी।इस सरकार ने सिवाय जनता को धोखे के और कुछ नहीं दिया अपने वादों को पूरा करना तो दूर की बात है राजस्थान की जनता के भरोसे पर भी खरी नहीं उतरी।

सारस्वत ने बताया कि कोरोना काल में वैश्विक महामारी से जहां एक ओर देश संघर्ष कर रहा है।वहीं राज्य सरकार ने अव्यवस्थाओं का ऐसा आलम बना रखा है कि शासन से लेकर अन्य सुविधाओं में ना केवल भेदभाव किया बल्कि गरीबों को समुदाय के आधार पर बांटने का शर्मनाक कार्य किया और सरकार के प्रतिनिधि होटलों में बैठकर अपने मतभेदों तक सीमित रहे जिसके कारण आज पूरे प्रदेश की जनता सरकार की नाकामी को भुगत रही है सरकार कोरोना जैसी महामारी में भी अपना राजस्व बढ़ाने में लगी है।

नोखा विधायक ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सता में आने से पूर्व जनता को भ्रमित करने के लिए अपने घोषणा पत्र में किसानों को कृषि कार्य हेतु आसान दर पर गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध कराने का वादा किया था जो कही नजऱ नहीं आ रहा है। कांग्रेस सरकार ने राजस्थान में पिछले 2 वर्षों से कोई नया कार्य शुरू करने की जगह केवल भाजपा की सरकार द्वारा किए गए कार्यों का लोकार्पण कर उनके शिलान्यास पट्टों पर अपना नाम लिखवा कर अपनी झूठी वाही वाही करवा रही है। प्रेस वार्ता में जिला उपाध्यक्ष शिव प्रजापत,विक्रम सिंह राजपुरोहित उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |