Gold Silver

बीकानेर/ विधायक महिया का किया स्वागत, ग्रामीणों में खुशी की लहर

खुलासा न्यूज, बीकानेर/ श्री डूंगरगढ़ (भंवर लाल जोशी)। आज सोनियासर शिवदानसिंह सरपंच प्रतिनिधि खिराजा राम व पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि छोटु राम कस्वां के नेतृत्व में ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल दुलचासर स्थित कृषि फार्म पर पहुंच कर विधायक गिरधारी लाल महिया का साफा पहनाकर स्वागत किया गया । सोनियासर गोदारान में उपस्वास्थ्य केंद्र की राज्य सरकार से स्वीकृत दिलाने पर ग्रामीणों में खुशी की लहर है और विधायक महोदय का सभी ग्रामीणों द्वारा आभार प्रकट किया गया है।

Join Whatsapp 26