फोन आते ही बीकानेर के विधायक ने क्यों दौड़ाया ट्रेक्टर, पढि़ए पूरी खबर

फोन आते ही बीकानेर के विधायक ने क्यों दौड़ाया ट्रेक्टर, पढि़ए पूरी खबर

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। एक और जहां प्रदेश भर में राजनैतिक गहमागहमी के चलते एक एक विधायक की लोकेशन ट्रेस हो रही है ।
वहीं दुसरी और श्रीडूंगरगढ़ के विधायक गांवों की रोही में अपने ट्रेक्टर चलाते हुए थाली बजा कर टिड्डी उडाते देखे जा रहे है। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में शनिवार को गांव बरजांगसर, लिखमीसर, सोनियासर मिठिया, कल्याणसर, दुलचासर में टिड्डियों के दल पहुंचें एवं किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया। श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारी महिया को भी जब गांव दुलचासर की रोही में टिड्डियां आने की सुचना मिली तो महिया रोही पहुंच गए एवं टिड्डियां भगाने के लिए ट्रेक्टर दौडाया। विधायक ने थाली, पीपे भी बजाए और सरकार के खिलाफ टिड्डी आपदा पर नियंत्रण के बजाए होटलों में बैठे रहने पर रोष जताया। महिया ने राज्य सरकार से होटलों से बाहर आकर किसानों की सुध लेते हुए टिड्डियों से हुए नुकसान का सर्वे करवाने, टिड्डी नियंत्रक दल को अतिरिक्त वाहन व संसाधन उपलब्ध करवाने की मांग की। महिया ने जिला कलेक्टर नमित मेहता से फोन पर बात करते हुए यथास्थिति से अवगत करवाया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |