
बीकानेर: दिनदहाड़े बदमाशों ने घर पर हमला बोला,घर को आग के हवाले करने का प्रयास, सीसीटीवी वीडियों आया सामने, देखे वीडियों






बीकानेर: दिनदहाड़े बदमाशों ने घर पर हमला बोला,घर को आग के हवाले करने का प्रयास, सीसीटीवी वीडियों आया सामने, देखे वीडियों
बीकानेर। शहर के गंगाशहर इलाके में बदमाशों के हौसले बुलंद हो गये है। मिली जानकारी के अनुसार गंगाशहर थाना इलाके के पाबू चौक में स्थित पवन सोनी के घर में बदमाशों ने आज दिनदहाड़े हथियारों से लैंस होकर आये और घर पर हमला बोल दिया। इतनी ही नहीं बदमाशों के पास धारदार हथियार थे। जिनसे उन्होंने गेट व खिडक़ी पर मारे। बदमाश साथ में पेट्रोल लेकर आये जो छिडक़र घर को आग के हवाले करना चाहते है। लेकिन मैन गेट बंद होने से ज्वेलर्स की जान बच गई। गेट तोडऩे की कोशिश तो बहुत की लेकिन कामयाब नहीं हो पाये।थानाधिकारी समरवीर सिंह के अनुसार परिवादी ने पुलिस को बताया है कि युवकों ने सुबह घर के बाहर गाली गलौज की। धमकी भी दी। बाद में वह परिवार सहित शादी में चला गया। पीछे से आरोपियों ने ये वारदात की। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त घर में कोई नहीं था। पवन ज्वैलर्स बताया जा रहा है। वास्तव में मामला क्या है, यह बाद में ही स्पष्ट होगा।


