
बीकानेर/नाबालिग को नशील पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म खींची अश्लील तस्वीरे






बीकनेर। जिले के नापासर थाना इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामना आया है जिसमें एक पिता ने एक युवक पर अपनी नाबालिग पुत्री को नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया है। नापासर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बजरंग पुत्र गोपाल राम मूण्डा निवासी जबरदस्त उसके साथ दुष्कर्म किया तथा अपने मोबाइल में तस्वीर खिंचकर नाबालिग को परेशान कर रहा है तथा ब्लेकमेल कर लगातार उसके साथ शारिरीक शोषण किया। मना करने पर मारपीट करता तथा अपने घर वालों को बताने पर मारपीट करता ह। इस मामले में पुलिस ने बजरंग पर कई धाराओं में मामला दर्ज जांच जगदीश प्रसाद उनि थानाािकार को दी गई है।


