
बीकानेर : नाबालिग लडक़ी के साथ सामुहिक दुष्कर्म, अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोप





बीकानेर : नाबालिग लडक़ी के साथ सामुहिक दुष्कर्म, अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोप
बीकानेर। नाबालिग को जबरन घर से ले जाने, दुष्कर्म करने व अश्लील वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली 14 वर्षीय नाबालिक के पिता ने थाने में रिपोर्ट देते हुए बताया कि करीब 8 माह पूर्व उसी के मोहल्ले के दो आरोपी युवक रात को 11 बजे मोटरसाइकिल पर लडक़ी को बहला फुसला कर ले गए। आरोपियों ने उसे शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी व रातभर एक कमरे में बंद रखा। दोनों ने उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो बना लिया। आरोपी उसकी पुत्री को डरा-धमका कर सुबह 5 बजे घर के आगे छोडक़र चले गए। बदनामी के डर से उसने कोई कार्रवाई नहीं की और पंच पंचायती में आरोपी युवकों ने गलती मानते हुए नाबालिग से कोई संबंध नहीं रखने व वीडियो नहीं बनाने की बात कही। 21 अक्टूबर की सुबह 10 बजे दोनों आरोपी उसके घर आए और नाबालिग को शारीरिक संबंध कायम रखने की धमकी देते हुए उसके अश्लील वीडियो वायरल करने की बात कही। नाबालिग के मना करने पर 22 अक्टूबर को आरोपियों ने नाबालिग के अश्लील वीडियो वायरल कर दिए। पुलिस ने पोक्सो एक्ट, सामूहिक दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




