बीकानेर/ आठ माह बाद नाबालिक लडकी को किया दस्तयाब, तकनीकी साक्ष्य के आधार पर खुलासा

बीकानेर/ आठ माह बाद नाबालिक लडकी को किया दस्तयाब, तकनीकी साक्ष्य के आधार पर खुलासा

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । आठ माह से व्यपहरण नाबालिक लड़की को दस्तयाब किया है । यह कार्यवाही पुलिस थाना लूनकरनसर द्वारा की गई। मुखबीर सुचना व तकनिकी साक्ष्य के आधार पर खुलासा हुआ । नोपाराम भाकर (आरपीएस) वृताधिकारी लूनकरनसर के निर्देशानुसार नाबालिक बच्चों की तलाश एवं पूनः स्थापना हेतु चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन खुशी के तहत थानाधिकारी चन्द्रजीत सिंह उ.नि. मय टीम ने मुखबीर सुचना संक्लन एवं तकनिकी साक्ष्य संक्लन के आधार पर कार्यवाही करते हुए व्यपृहत नाबालिक लडकी को जोधपुर से संरक्षण में लिया जाकर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया ।
बता दें कि 03 मार्च को हरीराम ने रिपोर्ट दी कि उसकी नाबालिक भान्जी को आरोपी विकमनाथ वगैरा बहला फुसलाकर घर से भगा ले गये व घर से करीब 20,000 रूपये चोरी कर ले गये। वगैरा वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण सं. 58/ धारा 363,379,34 भादस में दर्ज कर अनुसंधान भीमसिंह सउनि के सुपूर्द किया गया । इस सम्बन्ध में राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर में हैवियस् कोपर्स संख्या 255 / 2022 लगी हुई थी ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |