
बीकानेर : चोरी के मामले में निरूद्ध नाबालिग ने कबूली तीन वारदातें, पुलिस ने माल किया बरामद





बीकानेर : चोरी के मामले में निरूद्ध नाबालिग ने कबूली तीन वारदातें, पुलिस ने माल किया बरामद
बीकानेर। चोरी के मामले में पहले से निरूद्ध किए गए नाबालिग को पुलिस ने आज दूसरे मामले में बाल संप्रेषण गृह से प्राप्त कर उससे पुछताछ की। पुछताछ के दौरान नाबालिग ने चोरी की तीन वारदातें कबूल की। मामला मुक्ताप्रसाद पुलिस थाना क्षेत्र से जुड़ा है। इस सम्बंध में 18 अक्टूबर को शहनाज अकबर ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि वह अपने परिवार के साथ लूणकरणसर शादी समारोह में गया हुआ था। जब वापस लौटा तो घर से जेवरात, नकदी गायब मिले। जिस पर पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस टीम ने पूर्व में पकड़े गए नाबालिग को बाल संप्रेषण से प्राप्त किया और पुछताछ की। पुछताछ के दौरान नाबालिग ने चोरी की वारदात स्वीकार की। पुलिस ने नाबालिग के पास से पायल की जोड़ी, मंगलसूत्र सेाने का, दो जोड़ी कानों के, दो चांदी की बींटी, एक जोड़ी हार, दो कानों के झुुमके, एक टीका, एक लिबोन बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि पूर्व में भी नाबालिग को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। कुल तीन चोरी की वारदातों को नाबालिग ने स्वीकार किया है। जिनमें एक जेएनवीसी क्षेत्र से जुड़ी है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी विजेन्द्र सीला, रामकुमार, चेतराम शामिल रहें।




