
बीकानेर : नाबालिग बालक हुआ लापता, पिता ने अज्ञात व्यक्ति पर जताया शक




बीकानेर : नाबालिग बालक हुआ लापता, पिता ने अज्ञात व्यक्ति पर जताया शक
बीकानेर। जिले के गजनेर थाना क्षेत्र से एक नाबालिग बालक लापता हो गया। परिजनों ने बालक की काफी जगह तलाश की लेकिन बालक की कोई खबर नहीं मिलने से परेशान नाबालिग के पिता प्रकाशनाथ ने गजनेर पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि 22 नवंबर की दोपहर को करीब पौने दो बजे के आसपास उसका बेटा घर से बिना बताए कहीं निकल गया जो कि वापिस नहीं लौटा। परिवादी ने अज्ञात व्यक्ति पर शक जताते हुए पुलिस से बेटे को ढूंढ लाने की गुहार लगाई है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच एएसआई वीरेन्द्र सिंह को दी है।




