Gold Silver

बीकानेर: जातिगत भेदभाव के चलते नाबालिग के पानी पीने के कारण की मारपीट, मामला दर्ज

बीकानेर: जातिगत भेदभाव के चलते नाबालिग के पानी पीने के कारण की मारपीट, मामला दर्ज 

बीकानेर,18 जून। दुकान पर सामान लेने गए नाबालिग के साथ पानी पीने को लेकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नोखा पुलिस थाने में सलुण्डिया निवासी पवन ने अभिषेक पुत्र ओमप्रकाश,सुनील पुत्र सुरजाराम,सचिन पुत्र भंवरलाल विश्रोई के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 16 जून की रात को दस बजे के आसपास की है। प्रार्थी ने बताया कि वह घरेलू सामान लेने के लिए आरोपियों की दुकान पर गया। जहां पर रखी पानी की बाल्टी से पानी पीने के कारण उसकी जाति को निशाना बनाते हुए गालियां दी। प्रार्थी ने बताया कि इस दौरान आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26