
सीएम गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा व प्रभारी रंधावा के साथ बीकानेर के मंत्रियों का हुआ वन-टू-वन, फीडबैक लिया






खुलासा न्यूज बीकानेर। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे राजनीति सरगर्मी तेजी हो रही है। राजधानी जयपुर में कांग्रेस के विधायकों से वन टू वन मिला जा रहा है और उनके बातचीत की जा रही है। इस वन टू वन फीडबैक में प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा,सीएम अशोक गहलोत ओर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा विधायकों से मिल रहे है। विधायकों से चुनावों के सम्बंध में राय मांगी जा रही है। साथ ही उनके क्षेत्रों से जुड़ी समस्याएं, बचे हुए काम सहित अनेक मुद्दों को लेकर बातचीत की जा रही है। इसी कड़ी में आज बीकानेर के तीनों मंत्रियों से भी वन टू वन किया गया। जिसमें शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला, मंत्री गोविंदराम मेघवाल और ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी शामिल रहें। इस दौरान बीकानेर जिले के विभिन्न मुद्दों, मांगों और विकास कार्यों के साथ आने वाले चुनावों के समीकरणों पर बातचीत की गयी। जानकारी के अनुसार गहलोत ने इन मंत्रियों बीकानेर जिले से जुड़े विभिन्न मुद्दों को गंभीरता से सुना गया, इसका बड़ा कारण एक यह भी है कि ये तीनों मंत्री गहलोत के नजदीकी माने जाते है।


