बीकानेर- न्यूनतम पारा पहुंचा इतने डिग्री सेल्सियस, सड़कों पर आवाजाही कम

बीकानेर- न्यूनतम पारा पहुंचा इतने डिग्री सेल्सियस, सड़कों पर आवाजाही कम

बीकानेर। बीकानेर में पिछले दो दिन से घना कोहरा जनजीवन को प्रभावित करने लगा है। सुबह 11 बजे तक भी धूप नहीं मिल रही है तो शाम को छह बजे बाद कोहरा शहर को अपनी आगोश में लेने लगता है। ऐसे में सड़कों पर आवाजाही कम हो गई है, नेशनल हाइवे पर भी बहुत कम गाड़ियां अब नजर आ रही है। बीती रात बीकानेर चूरू से भी ज्यादा ठंडा रहा। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम पारा 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। वहीं चूरू में न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री सेल्सियस रहा जो बीकानेर से 2.3 डिग्री सेल्सियस अधिक था। इसी तरह अधिकतम तापमान भी चूरू में बीकानेर से 0.8 डिग्री सेल्सियस ज्यादा था। अलबत्ता नहरी क्षेत्र श्रीगंगानगर में भी बीकानेर से अधिक तापमान रहा। ऐसे में संभाग में सबसे ठंडा जिला बीकानेर रहा। उधर, मौसम विभाग ने तीन जनवरी से छह जनवरी के बीच बीकानेर संभाग में बारिश व ओलावृष्टि की चेतावनी दी हुई है। हालांकि तीन जनवरी को कहीं बारिश नहीं हुई। अगर ओलावृष्टि होती है तो किसानों को नुकसान हो सकता है, वहीं अगर सिर्फ बारिश हुई तो किसान को लाभ होगा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |