बीकानेर : कोलकाता से लौटे प्रवासी ने जीता सबका दिल, क्षेत्र में हो रही है चर्चा

बीकानेर : कोलकाता से लौटे प्रवासी ने जीता सबका दिल, क्षेत्र में हो रही है चर्चा

खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ श्रीडूंगरगढ़ । अपनी मातृभूमि के प्रति अपना फर्ज निभाने की चाह कोलकाता प्रवासी उद्योगपति गोरधनसिंह राजपुरोहित को गांव भोजास तक खींच लाई एवं राजपुरोहित ने अपने पैतृक गांव भोजास पहुंच कर गांव के सार्वजनिक हित में ऐतिहासिक कदम उठाया है। गुरूवार को पूरे क्षेत्र में गांव भोजास की ही चर्चा रही और इस चर्चा का कारण रहा गांव के प्रवासी नागरिक द्वारा गांव के सार्वजनिक हित में दो मंजिला भवन बनवाने का भूमि पूजन कार्यक्रम। ग्रामीणों द्वारा गांव के दानदाता एवं कोलकाता प्रवासी गोरधनसिंह राजपुरोहित से गांव में सार्वजनिक भवन नहीं होने के कारण भवन बनवाने का आग्रह किया गया तो राजपुरोहित ने भी अपनी मातृभूमि के प्रति अपना फर्ज निभाने की चाह में तुरंत स्वीकृति दी एवं गुरूवार को भवन का शिलान्यास भी किया गया। इस मौके पर सरपंच पार्वती देवी गोदारा, भाजपा जिला मंत्री अगरसिंह राजपूत एवं बड़ी संख्या में बेनिसर, भोजास एवं आस पास के गांवों के वरिष्ठ नागरिकों ने गोरधनसिंह का आभार जताया। गोरधनसिंह सहित उनके भाई हनुमानसिंह, बजरंगसिंह व नेमसिंह ने भूमिपूजन किया व इस दौरान युवा विकास मंडल के कार्यकर्ता सक्रिय रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |