
बीकानेर: पानी के टैंक में डूबने से अधेड़ की मौत






बीकानेर: पानी के टैंक में डूबने से अधेड़ की मौत
बीकानेर,10 जून। पानी की टैंक में गिरने से एक अधेड़की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में कोतवाली थाने में उस्ताबारी के बाहर रहने वाले सीताराम पुत्र गणेश कुमार ने मर्ग दर्ज करवायी है। प्रार्थी ने बताया कि उसके 55 वर्षीय पिता गणेश कुमार रामावत घर में बनी पानी की कुंडी में डूब गए। जिसके चलते उनकी मौत हो गयी।


