
बीकानेर: अधेड़ ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या






बीकानेर: अधेड़ ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या
बीकानेर। शहर के बीछवाल थाना इलाके में एक बुजुर्ग ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला का अंत कर लिया। जानकारी मिली है कि इन्द्रा कॉलोनी स्थित गणेश चौक निवासी 64 वर्षीय सोमसिंह राजपूत ने अपने घर में आत्महत्या कर ली है। इसको लेकर मृतक के पुत्र नरपत सिंह ने थाने में मर्ग दर्ज करवाई है। जिले में आत्महत्या की घटनाओं पर गौर करें तो प्रतिदिन एक से दो जनें आत्महत्या कर अपनी ईहलीला को खत्म कर रहा है। फांसी लगाने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस से मिले रिकार्ड के मुताबिक जिले में पिछले एक पखवाड़े में डेढ़ दर्जन से ज्यादा जनों ने सुसाइड किया है। जो चिंता का विषय है। हालांकि पुलिस की ओर से आत्महत्या रोकथाम जागरूकता के लिये अभियान भी चला रखा है। वहीं जैन समाज की एक संस्था भी आत्महत्या रोकने के लिये निरन्तर प्रयास कर रही है। उसके बाद भी आत्महत्या की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है।


