Gold Silver

बीकानेर: यूजी-पीजी कोर्स में प्रवेश को काउंसलिंग शुरू, इतनी तारीख तक होगी

बीकानेर: यूजी-पीजी कोर्स में प्रवेश को काउंसलिंग शुरू, इतनी तारीख तक होगी

बीकानेर। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय ने नए शिक्षा सत्र 2024-25 के तहत विश्वविद्यालय परिसर में संचालित यूजी और पीजी कोर्स में प्रवेश के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया बुधवार से शुरू कर दी है। बीए- एलएलबी कोर्स के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग एक अगस्त को स्कूल ऑफ लॉ में की जाएगी। जबकि तीन वर्षीय एलएलबी कोर्स में चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग दो अगस्त को होगी। प्रवेश प्रभारी डॉ.धर्मेश हरवानी ने बताया कि जिन पाठ्यक्रमों में सीटें रिक्त हैं उन पर आवेदन की प्रक्रिया एक अगस्त से दोबारा शुरू की जाएगी। अभ्यर्थी 12 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे। 13 अगस्त को मेरिट जारी होगी। 14 को काउंसलिंग की जाएगी।

Join Whatsapp 26