Gold Silver

बीकानेर : डूडी स्टेडियम में अचानक सदस्यों के फूल गए हाथ-पांव, मच गया हड़कंप

खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ नोखा। नोखा नगरपालिका क्षेत्र में पिछले काफी दिनों से कोरोना के संक्रमण लगातार फैल रहा है जिसके बाद अब प्रशासन द्वारा कोरोना गाईड लाईन की पालना नहीं करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।

कस्बे के जेठाराम डूडी स्टेडियम में स्वर्णकार समाज की प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता कल शुरू हुई थी जिसमें खिलाड़ी क्रिकेट में अपना दमखम दिखा रहे थे। मंगलवार को उपखंड अधिकारी रमेश देव खुद मौके पर पहुंचे और आयोजन समिति के सदस्यों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उन्होंने प्रतियोगिता बंद नहीं की तो उनके खिलाफ प्रशासन द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन के द्वारा की गई दी गई चेतावनी के बाद अचानक आयोजन समिति के सदस्यों को हाथ पांव फूल गए और वहां हड़कंप मच गया है। समिति के सदस्यों ने तत्काल साउंड सिस्टम लाउडस्पीकर, टेंट सहित सभी समान समेटना शुरू कर दिया।आयोजन समिति के सदस्यों ने प्रशासन को हर प्रकार का सहयोग करने का आश्वासन देने के बाद प्रशासन के आला अधिकारी वहां से रवाना हुए। ड्यूटी स्टेडियम में शुरू हुई स्वर्णकार प्रीमियर लीग प्रतियोगिता का फाइनल 25 सितंबर को होना था। आयोजन समिति के सदस्य कालूराम सोनी ने बताया की प्रतियोगिता बिना प्रशासन की अनुमति से शुरू की गई थी अब सरकार द्वारा जो आगे गाईड लाईन आएगी उसके हिसाब से आगे के प्रतियोगिता का आयोजन करवाने के प्रयास किए जाएंगे।

Join Whatsapp 26