Gold Silver

बीकानेर: मतगणना स्थल पर मेघवाल के पुत्र ने पुलिस अफसर को धमकाया बोले सारी गर्मी ठीक कर दूंगा, देखे वीडियों

बीकानेर: मतगणना स्थल पर मेघवाल के पुत्र ने पुलिस अफसर को धमकाया बोले सारी गर्मी ठीक कर दूंगा, देखे वीडियों
बीकानेर। बीकानेर में मतगणना स्थल पर उस समय हंगामा हो गया जब अर्जुनराम के बेटे रविशेखर पुलिस से भिड़ गए। लगातार चौथी बार जीत रहे केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के बेटे एक पुलिस अफसर धमकाया रविशेखर इतने गुस्से में आ गया कि पुलिस अधिकारी को यहां तक कह डाला, सारी गर्मी ठीक कर दूंगा
जानकारी ऐसी सामने आ रही है कि भाजपा के प्रवक्ता मनीष सोनी मतगणना स्थल हॉल में जाना चाहते थे। पुलिस ने उनसे एंट्री कार्ड पूछा लेकिन शायद वह उनके पास नहीं था। ऐसे में सोनी पुलिस अधिकारियों से उलझ गए।
जानकारी मिलने पर मंत्री मेघवाल के बेटे रविशेखर भी वहां पहुंच गए और पुलिस अधिकारी के साथ तैश में बात की। बात इतनी बढ़ गई कि रविशेखर यह कहते नजर आये गर्मी ठीक कर दूंगा इसकी।
सोनी ने पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप
भाजपा नेताओं और पुलिस के बीच हुई इस झड़प के बीच ही बीकानेर में मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा हुआ है। भाजपा प्रवक्ता मनीष सोनी कहते नजर आ रहे हैं 200 लोग यूं ही अंदर जा चुके हैं।

Join Whatsapp 26