
बीकानेर:दवाईयों की आड़ में मेडिकोज मालिक करता था नशीले जहर की सप्लाई, ऐसे आया पकड़ में



खुलासा न्यूज, बीकानेर । नशीली दवाइयां सप्लाई करने वाले विक्रांत मेडिकोज के मालिक विक्रांत गुप्ता को पुलिस ने दबोच लिया है। बीता रात भीनासर के कुम्हार मोहल्ला निवासी हनुमान कुमावत को डीएसटी ने दो हजार अवैध नशीली गोलियों के साथ तस्करी करते दबोचा था। जिसके बाद गंगाशहर पुलिस थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच थानाधिकारी नाल विक्रम सिंह चारण के सुपुर्द की गई। विक्रम सिंह ने हनुमान को गोलियां सप्लाई करने वाले विक्रांत को दबोचा है। बताया जा रहा है कि विक्रांत पीबीएम में दवाओं की आड़ में अवैध नशीली गोलियों की सप्लाई करता था। आरोपी से पूछताछ जारी है।




