Gold Silver

एसएमएस हॉस्पिटल में हुए हादसे से बीकानेर मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने लिया सबक, प्राचार्य ने बुलाई बैठक और दिए निर्देश

खुलासा न्यूज बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी की अध्यक्षता मे शनिवार को प्राचार्य कक्ष मे सिविल, इलेक्ट्रिक व मरम्मत कार्य हेतु एक समीक्षा बैठक आयोजित हुई. प्राचार्य ने पिछले दिनों जयपुर एसएमएस अस्पताल मे हुए हादसे को देखते हुए संबधित अधिकारियों को हिदायत दी की समय रहते कॉलेज बिल्डिंग, पीबीएम अस्पताल, हॉस्टल वार्ड इत्यादि मे व्यवस्थाएं चाक चोबंद रहे. बैठक मे अधिशाषी अभियंता, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ, सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी व एनएचएम, प्रोजेक्ट डायरेक्टर-आरएसआरडीसी, नोडल अधिकारी-सिविल कार्य तथा सिविल इंजीनियर आदि उपस्थित रहे।

प्राचार्य ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

1. सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी व सिविल इंजीनियर, पीवीएम अस्पताल को यूरोलॉजी विभाग, पीबीएम अस्पताल तथा प्रिंस बिजय सिंह जी मैमोरियल अस्पताल की समस्त पुरानी इमारतों का निरीक्षण करने एवं इसकी वस्तुस्थिति से अवगत करवाए जाने के निर्देश दिये गये।

2. सिविल इंजीनियर को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के निरीक्षण करने तथा क्यालिटी कन्ट्रोल के कार्य की प्रगति को सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।

3. सफाई ठेकेदार को सफाई समय पर होने, शौचालयों की सफाई 15-15 मिनिट के रोटेशन से होना तथा एक सफाई कर्मचारी को नियमित रूप से शौचालयों के आगे खड़े रहने के निर्देश दिए गए।

4. नोडल अधिकारी सिविल कार्य को निर्देश दिये गये कि समस्त ओटी में इमरजेंसी एक्जिट बनवाना सुनिश्चित किया जावे।

5. अधिशाषी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को पीएमआर विभाग के रिपेयर, रिनोवेशन कार्य से आवंटित राशि में से अवशेष राशि से नोडल अधिकारी सिविल वर्क द्वारा बताए गए सिविल कार्यों को करने के निर्देश दिये गये। प्राचार्य डॉ. सोनी ने कहा की सभी अधिकारी अपनी सामूहिक जिम्मेदारी का निर्वहन करें।

Join Whatsapp 26