
आठ से दस अक्टूबर के बीच बीकानेर में हो सकती है बारिश , मौसम विभाग ने किसानों को दी चेतावनी






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । आने वाले दिनों में बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। ये बारिश आठ से दस अक्टूबर के बीच दोनों संभागों के कुछ जिलों में होने की उम्मीद खुद मौसम विभाग कर रहा है। विभाग ने किसानों को चेतावनी दी है कि खेत में अगर फसल काटकर रखी गई है तो उसे अब सुरक्षित स्थान पर रख लेना चाहिए।
बता दें कि एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस बन रहा है जो आने वाले दिनों में पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान पर अपना असर दिखाएगा। पूर्वी राजस्थान में जहां पहले बारिश होने की उम्मीद है, वहीं पश्चिमी राजस्थान में आठ अक्टूबर से इसका प्रभाव दिखेगा। पूर्वी राजस्थान में जहां गुरुवार से ही ये सक्रिय हो रहा है, जिससे कोटा, उदयपुर, भरतपुर व जयपुर संभाग के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है, वहीं पश्चिमी राजस्थान में बारिश आठ अक्टूबर से शुरू हो सकती है। मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी में कहा गया है कि खरीफ की फसल अगर काटकर खेत में रखी गई है तो उसे सुरक्षित स्थान पर रखना चाहिए। वहीं कृषि मंडियों में पहुंची फसल को भी अब सुरक्षित स्थान पर रखने का वक्त आ गया है। बारिश में ये कटी हुई फसल खराब हो सकती है। मौसम विभाग ने रबी की फसल की बिजाई, सिंचाई और छिड़काव को भी ध्यान रखना चाहिए।


