Gold Silver

बीकानेर/ किसानों के लिए बढ़ सकती है परेशानी

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । मौसम के इस बदलाव से उन किसानों की मुश्किल बढ़ सकती है, जिनकी फसल खेत या मंडियों में पड़ी है। अभी बीकानेर, गंगानगर, जोधपुर समेत कई शहरों में मंडियों में गेहूं, सरसों, चने की फसल आनी शुरू हो गई है। वहीं, कुछ जिलों में अभी गेहूं की फसलों की कटाई हो रही है। ऐसे में अगर बारिश आती है तो फसल खराब हाेने की आशंका रहती है।

बीकानेर में येलो अलर्ट

बीकानेर में आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ने वाली है। मौसम विभाग ने बीकानेर को यलो अलर्ट में रखा है, जहां बीस अप्रैल तक तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पारा रहेगा। रात के पारे में भी अभी और बढ़ोतरी हो सकती है। बीकानेर के अलावा श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू में भी तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। पश्चिम राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में गर्मी बढ़ रही है और अभी बढ़ोतरी होगी।

Join Whatsapp 26