बीकानेर/ मर्यादा महोत्सव का हुआ आयोजन

बीकानेर/ मर्यादा महोत्सव का हुआ आयोजन

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, गंगाशहर द्वारा आज मर्यादा महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम के अवसर पर मर्यादाओं की महत्ता बताते हुए युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमण के आज्ञानुवर्ती मुनिश्री शांतिकुमार जी ने कहा कि आज मर्यादा महोत्सव का मुख्य दिन है। व्यक्ति के जीवन में मर्यादाओं का विशेष महत्व है। तेरापंथ के चतुर्थ आचार्य श्रीमद् जयाचार्य जी द्वारा मर्यादा महोत्सव का प्रारम्भ किया गया। उन्होंने जयाचार्यजी तथा श्रावक समाज से जुड़े प्रसंगों द्वारा मर्यादा का महत्व समझाया। शासनश्री साध्वीश्री ज्ञानवती जी ने अपने उद्बोधन में तेरापंथ धर्मसंघ तथा आचार्य परम्परा के बारे में बताया। साध्वीश्री अक्षतप्रभा जी ने कहा कि तेरापंथ के आद्यप्रवर्तक आचार्य श्री भिक्षु विलक्षण प्रतिभा के धनी थे, उन्होंने तेरापंथ का संविधान लिखा तथा संविधान को किसी पर थोपा नहीं वरन् सभी ने उसे स्वेच्छा से आत्मसात् किया। जिसके कारण ही आज तेरापंथ समर्पण का पर्याय बन गया है। तेरापंथ धर्मसंघ संवत् 1920 से प्रतिवर्ष माघ शुक्ला सप्तमी को मर्यादा महोत्सव मनाता है।
कार्यक्रम का शुभारम्भ साध्वीश्री शुक्लप्रभा जी़ द्वारा प्रस्तुत मंगलाचरण से किया गया। मुनिश्री श्रेयांस कुमार जी द्वारा सुमधुर गीतिका ‘‘ओ धर्म सैनिकों ! युग ने हमें पुकारा है, संघ हमारा प्राण है’’ का गायन किया गया। साध्वीवृन्द द्वारा सामूहिक गीतिका ‘‘मर्यादा री मिनारां पर दीप जलायो है’’ का संगान किया गया। संघगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का कुशल संचालन विपिन बोथरा ने किया। इस अवसर पर तेरापंथी सभा, महिला मंडल, युवक परिषद्, कन्या मण्डल, किशोर मण्डल, अणुव्रत समिति आदि सभी संस्थाओं के सदस्य श्रावक समाज सहित उपस्थित रहा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |