बीकानेर/ जलने से विवाहिता की मौत, भाई ने लगाया दहेज के लिए हत्या करने का आरोप

बीकानेर/ जलने से विवाहिता की मौत, भाई ने लगाया दहेज के लिए हत्या करने का आरोप

हनुमानगढ़ (रावतसर) ।  थाना क्षेत्र के गांव मुंसरी में गुरुवार कोदहेज के लिए विवाहिता को जलाकर मार देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया। इस संबंध में मृतका के भाई ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाए हैं।

ग्यारह वर्ष पहले हुआ था विवाह
गांव मुंसरी निवासी मृतका संतोष के भाई रयाजीतपुरा निवासी रणवीर सिंह पुत्र कृष्णलाल जाट ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया है कि उसकी बहन संतोष का विवाह 2010 में मुंसरी निवासी सुभाष से हुआ था। विवाह के दो-तीन वर्ष बाद संतोष का पति सुभाष व सास उसे दहेज के लिए परेशान करने लगे। वर्ष 2017 में संतोष को उसके पति सुभाष और सास ने दहेज की मांग करते हुए घर से निकाल दिया। इस पर संतोष ने हनुमानगढ़ के महिला थाना में मामला दर्ज करवाया जो कि आज भी लंबित है।

महिला करती थी परेशान
रिपोर्ट में कहा गया कि संतोष को एक महिला ने भी काफी परेशान किया। वर्ष 2017 में संतोष के पास एक युवती का फोन आया । उसने सुभाष को अपना पति बताते हुए उससे दूर रहने की बात कही तथा सुभाष के घर जाने पर जाने से मारने की धमकी दी। लगभग सात माह पूर्व सुभाष संतोष को अपने साथ रणजीतपुरा से मुंसरी ले गया। लेकिन सुभाष और उसकी मां के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया।

इस दौरान यवती का फोन भी संतोष के पास आना जारी रहा। मृतका के भाई ने आरोप लगाया कि गुरुवार सुबह संतोष को उसके पति सुभाष व सास ने जला दिया। संतोष की ससुराल के पड़ौसियों ने इसकी सूचना उसके पिता को दी। पड़ोसियों की सूचना पर संतोष के पिता नोहर अस्पताल पहुंचे जहां संतोष का इलाज चल रहा था। वहां से हालत गंभीर होने पर बीकानेर रैफर कर दिया गया। बीकानेर पहुंचते ही संतोष की मौत हो गई।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |