
राजू ठेहट हत्याकांड : बीकानेर जेल में हुई थी आनन्दपाल और राजू ठेहट के बीच गैंगवार






खुलासा न्यूज़ बीकानेर । राजस्थान में गैंगस्टर आनन्दपाल और राजू ठेहट के बीच सबसे बड़ी गैंगवार बीकानेर की सेंट्रल जेल में हुई थी। गैंगवार में बलबीर बानूड़ा की हत्या हुई थी। आनन्दपाल ने इसका बदला लेते हुए दो लोगों काे मार डाला। कुछ देर में तीन लोगों की हत्या के बाद पूरे राज्य में सनसनी फैल गई थी। दरअसल, किसी बात को लेकर कैदियों में बोलचाल हो गई थी। इस दौरान एक गुट के जयप्रकाश सहारण ने वार्ड संख्या पांच के सामने दूसरे गुट के बलबीर बानूड़ा की गोली मार हत्या कर दी थी। जवाब में दूसरे गुट के आनंदपाल सिंह और उसके साथियों ने हमला कर दिया। इनके पास हथियार नहीं थे। जेल में ही दीवारों से ईंट व पत्थर उठाकर हमला कर दिया। जयप्रकाश और उसके साथी रामपाल जाट को ईंटों से तब तक मारा जब तक कि उसने दम नहीं तोड़ दिया।


