बीकानेर / विवाहिता एक ही सप्ताह में दूसरी बार हुई लापता

बीकानेर / विवाहिता एक ही सप्ताह में दूसरी बार हुई लापता

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में एक विवाहिता एक ही सप्ताह में दूसरी बार लापता हो गई है और परेशान पिता ने श्रीडूंगरगढ़ थाने पहुंच उसे ढूंढ लाने की गुहार लगाई है। जगदीश मेघवाल निवासी फुलदेसर थाना लूणकरणसर ने मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि उसकी 21 वर्षीय पुत्री शांति का विवाह कल्याणसर नया निवासी बनवारीलाल के साथ करीब डेढ़ वर्ष पूर्व किया था। शांति के ससुर तुलछाराम उसे 29 नवंबर 2022 को लूणकरणसर से कल्याणसर ला रहे थे तभी मार्ग में श्रीडूंगरगढ़ से शांति ससुर को चकमा देकर लापता हो गई। सलीम खां पुत्र समसुद्दीन तेली निवासी चक 274 आरडी ने मेरे बेटे रामदयाल को फोन कर शांति की सूचना दी। 30 नवंबर को वह घर लौट आई और माफी मांगते हुए आइंदा ऐसी गलती नहीं करने की बात कहते हुए अपने ससुराल आ गयी। बीती रात 2 दिसंबर की रात सवा आठ बजे शांति रोही कल्याणसर नया में स्थित ढाणी से निकल गयी। उसके जेठ ने उसके पैरों के निशानों का पीछा किया परन्तु उसे खोजने में नाकाम हो गए। आज सुबह मैं कल्याणसर नया आया तो देखा शांति ससुराल के घर से 1 लाख 64 हजार रुपए नगदी व सोने, चांदी के गहने लेकर चली गयी है। पिता ने पुलिस को बताया कि उसे यकीन है की उसकी पुत्री शांति को सलीम खां बहला फुसलाकर ले गया है। पिता ने पुलिस से शीघ्र बेटी की तलाश करने की गुहार लगाई है। मामले की जांच हैड कांस्टेबल आवड़दान के सुपुर्द की गई है।
llo

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |