Gold Silver

बीकानेर से खबर- विवाहिता के साथ बलात्कार कर बनाया अश्लील VIDEO, पीडि़ता पहुंची पुलिस की शरण में

खुलासा न्यूज़, खाजूवाला। पुलिस थाना खाजूवाला में विवाहिता के साथ बलात्कार कर फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देने पर मामला दर्ज हुआ हैं। खाजूवाला थानाधिकारी रमेश कुमार सर्वटा ने बताया कि 30 वर्षीय विवाहिता ने मुकदमा दर्ज करवाया हैं कि मैं खाजूवाला पुलिस थाना क्षेत्र में सपरिवार रहती हूँ। 15 अगस्त को मेरा पति किस्त भरने रावला गया था और घर पर अकेली थी। करीब दोपहर के 1 बजे सर्वजीत कौर मेरे घर पर आकर मुझे कहा कि महिलाओं के सूट व कपड़े बिकने आये है। मैंने सूट लेने से मना कर दिया तो फिर दबाव डालकर सस्ते सूट का ढोंग रचा।

सर्वजीत कौर ने मेरे घर जाते ही कोल्ड ड्रिंक पिलाई जिससे मैं बेहोशी छा गई। मुझे सर्वजीत कौर ने खुद के घर के कमरे में आराम करवाने के लिए चारपाई पर सुला दिया। फिर थोड़ी देर बाद उस कमरें में चक 6 बीडी निवासी नरेश सिंह रायसिख आ गया और चारपाई पर बैठकर गलत हरकतें की तो मैनें विरोध किया। फिर पड़ोसन सर्वजीत कौर ने मुझे कपड़े व रुपयों दिलवाने को कहा तो मैंने इन बातों का विरोध किया। परन्तु कोल्ड ड्रिंक में नशीले पेय के कारण मेरी हालत विरोध की स्थिति में नहीं होने पर सर्वजीत ने कमरे का दरवाजा बंद कर दिया। फिर प्राथिया के मूर्छित अवस्था मे होने के कारण नरेश सिंह ने जबरदस्ती बलात्कार किया और चारपाई पर बिना कपड़ों के नग्न अवस्था में छोड़कर चला गया। इसके बाद सर्वजीत ने मुझे काफी लालच देते हुए कहा कि किसी को बताना नही अन्यथा नरेश के साथ बलात्कार की फोटो व वीडियो बना रखी हैं जो वायरल कर दी जाएगी। पुलिस ने आरोपी नरेश के खिलाफ अपराध धारा 376, 120बी भादस में मामला दर्ज कर जांच शुरू की हैं।

Join Whatsapp 26