[t4b-ticker]

बीकानेर : विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, भाई ने ससुराल पक्ष पर लगाया नशे की गोलियां देकर मारने का आरोप

बीकानेर : विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, भाई ने ससुराल पक्ष पर लगाया नशे की गोलियां देकर मारने का आरोप
बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने के बाद मृतका के भाई श्रीडूंगरगढ निवासी देवाराम ने श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में ससुराल पक्ष पर बहन को नशे की गोलियां देकर मारने का आरोप लगाया है। परिवादी ने बताया कि उसकी बहन बसंती की शादी 11 मार्च 2020 को श्यामलाल निवासी लखारा शिव मंदिर के साथ संपन्न हुई थी। शादी के समय हैसियत से ज्यादा उन्होने आरोपी ससुराल पक्ष को दहेज दिया लेकिन इससे भी उनका मन नहीं भरा। परिवादी ने बताया कि ससुराल पक्ष के लोगोंं द्वारा लगातार उसकी बहन बसंती को दहेज में पैसे, नोखा में मकान की मांग करते रहें और इसी को लेकर मारपीट करते थे। रिपोर्ट में बताया गया की दो दिसंबर को दोपहर तीन बजे अपनी बहन के ससुर सोहन लाल ने उसे को फोन करके बताया कि उसकी बहन की तबीयत ज्यादा खराब है। बुधवार सुबह मृतक महिला के पीहर पक्ष के लोग नोखा पहुंचे तो उसके सास, ससुर और पति ने कोई संतोष जवाब नहीं दिया जब उसने उसकी बहन का शव मिला। पुलिस रिपोर्ट में बताया कि उसके पति श्याम सुंदर, ससुर सोहनलाल और सास ने दहेज कम लाने की बात को लेकर उसकी बहन को नशे की गोलियां देकर मार दिया है। इसके बाद पुलिस ने इस संबंध में मृतका के भाई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है।

Join Whatsapp