
बीकानेर : अज्ञात कारणों के चलते विवाहिता ने खाया जहर, मौत




कोलायत। कोलायत तहसील के ग्राम झझू में एक युवती ने अपने घर में पड़ा पोईजन पी लिया। परिजनों द्वारा पीबीएम लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार झझू निवासी रोशनी कुमारी पत्नी कैलाश ने अपने घर में पड़ा पोईजन पी लिया जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने उसे घायल अवस्था में पीबीएम अस्पताल लेकर गये जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका के पति ने कोलायत थाने में रोशनी कुमारी की मृग दर्ज करवाई है वहीं पीहर पक्ष ने किसी भी प्रकार का कोई मुकदमा दर्ज नहीं करवाया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर ससुराल पक्ष को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया। थाने में दर्ज मृग की जांच हैड कांस्टेबल दौलतराम को दी गई है।




