
बीकानेर से ख़बर- विवाहिता ने की आत्महत्या, मोबाइल व सुसाइड नोट मिला





खुलासा न्यूज़, बीकानेर/महाजन। मंगलवार को कस्बे से गुजरने वाली नहर में एक विवाहिता ने कूदकर आत्महत्या कर ली। महाजन थाने से मिली जानकारी के अनुसार सुनंदा पत्नी श्रीलाल लखोटिया निवासी विजयनगर उम्र 48 वर्ष जो कि अपने ससुराल विजयनगर से महाजन आई थी। और घर पहुंचने से पहले ही कस्बे से गुजरने वाली कंवर सेन लिफ्ट नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। राहगीरों से मिली सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसकी बैग और मोबाइल व सुसाइड नोट से उसकी पहचान सुनंदा पत्नी श्री लाल लखोटिया पुत्री देवकिशन राठी के रूप में की। उसके बाद उसके शव को तलाशने का काम शुरू किया। सूचना मिलने पर कस्बे से करीब 5 किलोमीटर दूरी पर शव की जानकारी मिली । वहां जाने पर शव को नहर से निकाला और स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। जहां पर परिजनों को एकबारगी कुछ उम्मीद जगी और उपचार के लिए सूरतगढ़ ले जाया गया। जहां पर उसे डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया । खबर लिखे जाने तक थाने में मर्ग दर्ज नहीं हुई थी


