
बीकानेर: विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, घर में मचा कोहराम


















बीकानेर: विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, घर में मचा कोहराम
बीकानेर। जेएनवीसी थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतका के पिता श्याम नारायण सिंह ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि उनकी 25 वर्षीय बेटी खुशबू अपने पति जशमीन सिंह के साथ पंडित दीनदयाल फ्लैट, जेएनवीसी में रहती थी। उनकी छह महीने की एक बेटी भी है।
रिपोर्ट के अनुसार, 18 अक्टूबर की सुबह करीब 9 बजे खुशबू ने चुन्नी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |