
बीकानेर : विवाहिता ने रुपए नहीं लाकर दिये तो बेल्ट, डंडो से की मारपीट



बीकानेर : विवाहिता ने रुपए नहीं लाकर दिये तो बेल्ट, डंडो से की मारपीट
बीकानेर। एक विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर मारपीट कर कमरे में बंद करने का आरोप लगाते हुए पति मेघराज, सास कमला देवी, ससुर रामदेव, नंनद बसंती के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। एसपी कार्यालय सेे प्राप्त परिवाद के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रार्थिया माया पत्नी मेेघराज ने बताया कि ससुराल पक्ष की मांग पूरी नहीं कर पाई तो नाराज होकर ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके साथ मारपीट कर उसे कमरे में बंद कर दिया। प्रार्थिया ने बताया कि 7 अक्टूबर 2025 को आरोपियों ने उसे घर से 20 हजार रूपए लाने के लिए कहा। जब प्रार्थिया ने पैसे लाकर नहीं दिए तो आरोपियों ने बुरी तरीक से बेल्ट, डंडो से मारपीट की। प्रार्थिया ने बताया कि इस मारपीट में वह बेहोश हो गयी और कमरे में बंद कर दिया। जब रात को होश आया तो चिल्लाई। जिस पर पडोसियों ने मेेरे पीहर पक्ष को सूचना दी और घरवाले आए और घर ले गए। प्रार्थिया ने बताया इस दौरान वह आठ महीने की गर्भवती थी। इस मारपीट में पीठ, कमर में गंभीर चोटें आयी है। प्रार्थिया ने बताया कि जब वह कार्रवाई के लिए पुलिस के पास गई तो पुलिसकर्मियों ने कहा कि पुलिस तुम्हारे लिए नहीं है। एसपी कार्यालय से प्राप्त परिवाद के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच एसआई लक्ष्मण सिंह को दी है।




