
बीकानेर : विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर बच्चों सहित घर से निकालने का आरोप





बीकानेर : विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर बच्चों सहित घर से निकालने का आरोप
बीकानेर। दहेज के लिए बहू को बेटे व बच्चों सहित घर से निकालने का मामला सामने आया है। इस संबंध में एक विवाहिता ने देवर-देवरानी सहित सास व ननद के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया है। आड़सर बास निवासी रीना पत्नी दिनेश झंवर ने अपनी सास इंद्रादेवी पत्नी नवलकिशोर झंवर, देवर रमेश, देवरानी सीया व ननद पूजा के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादिया ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह करीब 8 वर्ष पूर्व दिनेश के साथ हुआ और तभी से आरोपी पीहर से रूपए लेकर आने की बात पर उसे तंग परेशान करते हुए मारपीट करते है। पीडि़ता ने अलग अलग तिथियों को अपनी माँ से दो लाख रूपए लाकर आरापियों को दिए। 28 अगस्त 2025 को आरोपियों ने उसे पति व बच्चों सहित घर से निकाल दिया। देवर व देवरानी के दिल्ली चले जाने के बाद वह 4 सितंबर 2025 की रात करीब 8 बजे घर गए तो सास व ननद ने उसके पति को घर में घुसने नहीं दिया। दोनों ने गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। दोनों ने पीहर से 50 हजार रूपए लाकर देने पर ही घर में रहने देने की बात कही। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई मोहनलाल को सौंप दी है।




