
बीकानेर : धोखे में रखकर करवा दी आनंद से शादी, पीडि़ता पहुंची थाने, जानिए पूरा मामला





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। तथ्यों को छुपाकर धोखाधड़ी से शादी कर दहेज की मांग को लेकर परेशान करते हुए घर से निकाल देने का मामला सामने आया हैं। इस सम्बंध में कोर्ट के आदेश से नोखा थाने में परिवादिया ने मामला दर्ज करवाया हैं। घटना 1 मार्च 2017 से 17 मई 2020 के बीच प्रार्थिया के ससुराल की हैं। प्रार्थिया हेमलता पारख पत्नी आनंद कुमार निवासी हमीरपुरा मालियों का मौहल्ला बाड़मेर ने अपने पति आनंद कुमार,सुनील कुमार,उर्मिला,कोमल,मीना के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया हैंं। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपियों ने धोखे में रखकर उसकी शादी आंनद के साथ करवायी और फिर आए दिन दहेज में कुछ न कुछ मांगते रहें हैं। इसी दौरान आरोपियों ने प्रार्थिया को पीहर से दहेज लाने के लिए परेशान करते रहे हैं। आरोपियों ने प्रार्थिया से शादी के समय दिया गया स्त्रीधन हड़प लिया और घर से निकाल दिया। फिलहाल पीडि़ता अपने पीहर में रह रही हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

