
बीकानेर- युवती की करवा दी मानसिक विकृत से शादी, मुकदमा दर्ज





खुलासा न्यूज, बीकानेर । धोखा देने के आशय से मानसिक विकृत से शादी करवाने और अब 5 लाख रूपए की मांग करने का मामला सामने आया है। इस आशय का लगाते हुवे पिंकी सिकलीगर ने अपने ससुराल पक्ष के मांगीलाल, लालचंद, बबली, श्यामलाल निवासी हनुमानगढ़ के खिलाफ लुणकरणसर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।
इस सम्बंध में प्रार्थिया ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि आरेापियेां ने उसे धोखे में रखकर मानसिक विकृत मांगीलाल से शादी करवा दी। जब इस सम्बंध में प्रार्थिया को पता चला और विरोध किया तो ससुराल पक्ष ने परेशान करना शुरू कर दिया। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपी पक्ष अब पांच लाख रूपए की मांग भी कर रहा है। प्रार्थिया ने आरोप लगाते हुए बताया कि जब इस सम्बंध में उसने अपने आभूषण मांगे तो आरोपियों ने देने से मना कर दिया ओर प्रार्थिया को शारीरिक रूप,मानसिक कू्ररता करते हुए प्रताडि़त करते है।


