22 जनवरी को बंद रहेंगे बीकानेर के बाजार, व्यापारी मनाएंगे दिवाली

22 जनवरी को बंद रहेंगे बीकानेर के बाजार, व्यापारी मनाएंगे दिवाली

22 जनवरी को बंद रहेंगे बीकानेर के बाजार, व्यापारी मनाएंगे दिवाली
खुलासा न्यूज, बीकानेर। 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने भी प्रतिष्ठानों को बंद रखने का निर्णय लिया है। इस सम्बंध में उद्योग मंडल के अध्यक्ष मनमोहन कल्याणी ने बताया कि अयोध्या में हो रहे रामलला के भव्य मन्दिर में मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष में बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के सभी सदस्य 22 जनवरी 2024 को अपने प्रतिष्ठान में 2 बजे तक अवकाश रखकर इस एतिहासिक अनुष्ठान के भागीदार बनेंगे। कल्याणी ने कहा कि इस अवसर पर अपने घर व प्रतिष्ठान में दीपोत्सव मनायेंगे व दीप जला कर रामलला मन्दिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाए। बता दे कि बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अंतर्गत शहर के अलग-अलग व्यापारिक प्रतिष्ठानों की 8 संस्थाएं है। जो अपनी-अपनी प्रतिष्ठान बंद कर घर-परिवार के साथ राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर दीपावली स्वरुप उत्सव मनाएंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |