Gold Silver

बीकानेर – बाजार का व्यापारी गिरफ्तार, जानें पूरी खबर

चालान काट रहे पालिकाकर्मियों से उलझने पर श्रीडूंगरगढ़ बाजार का व्यापारी गिरफ्तार,
श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में कोरोना को लेकर मास्क की सख्ती के लिए प्रशासन लगातार चालान काटने की कार्रवाई कर रहा है और इस कार्रवाई के दौरान कई लोग पालिका दस्ते से उलझ भी रहे है। गुरूवार को कस्बे के एक व्यापारी को पालिका दस्ते से उलझना उस समय महंगा पड़ गया जब पालिकाकर्मियों की शिकायत पर पुलिस ने व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के गौरव पथ पर धान-पशु आहार की दुकान करने वाले व्यापारी माणकचंद डाकलिया गुरूवार को अपने कार्य से राजकीय चिकित्सालय के पास से गुजर रहे थे। रामदेवजी मंदिर के सामने पालिका दस्ते ने उन्हें रोका एवं मास्क नहीं लगाने पर टोका। इस पर डाकलिया ने गले में रखे तौलिए को मास्क के रूप में प्रयोग करने की बात कही व दोनों पक्ष आपस में उलझ गए। इस दौरान पालिकाकर्मियों ने उनका पांच सौ रुपए का चालान काटा लेकिन डाकलिया ने चालान राशि नहीं दिए व पालिकाकर्मियों के साथ विवाद करने लगे। इस पर पालिकाकर्मियों ने मौके पर पुलिस को बुला लिया एवं पुलिस ने माणकचंद डाकिलया को शांति भंग के आरोप में धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर लिया। पालिका दस्ते में ईओ भवानीशंकर व्यास, जेईएन, सफाई निरीक्षक, एलडीसी आदि शामिल थे। विदित रहे कि कस्बे में व्यापारियों एवं पालिका के मध्य चालान पर कार्रवाई को लेकर विवाद लगातार बढ़ते जा रहे है।

Join Whatsapp 26