
बीकानेर- एसो बरसायो के मारया बापजी…., कई आशियाने ढहे, पढ़ें पूरी ख़बर






खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ श्रीडूंगरगढ़। शाम व रात्रि को दो बार में हुई जबरदस्त बारिश से तहसील के गांव गुंसाईसर बड़ा में सैकड़ों मकान डूब क्षेत्र में आ गए है। गांव के वरिष्ठ ग्रामीण सत्यनारायण ने बताया कि पिछले 30 वर्षों के बाद ऐसी रिकॉर्ड तोड़ बारिश आई है। एवं बारिश के बाद रात भर आसमान में मंडराते बादलों ने ग्रामीणों को भयभीत करके रखा। हालत यह है कि बारिश् का पानी गांव की मुख्य गुवाड़, स्वामियों के मोहलले, निचले इलाकों में इतना जमा हो गया कि घर टापू से दिखने लगे है। तेज बारिश एवं बारिश के बाद जमा पानी नींव में जाने के कारण गांव में भंवरलाल, गोपालाराम जाट, हड़मानदास, रामेश्वरदास स्वामी, चोरूराम मेघवाल, रूखीदेवी, पन्नाराम जाट, कैलाश ढाढी के मकान ढह गए है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |