Gold Silver

बीकानेर/ हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर कई कार्यक्रम आयोजित

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर ज़िले में कई कार्यक्रम आयोजित हुवे । एकलव्य तीरंदाजी एकेडमी बीकानेर में खेल दिवस का आयोजन किया गया एकेडमी के डायरेक्टर पूजा आचार्य ने बताया कि खेल दिवस के अवसर पर दो खिलाड़ी व दो सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षकों का सम्मान किया गया । इस मौके पर पैरा ओलंपिक श्यामसुंदर स्वामी हाल ही में कॉमनवेल्थ में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले पैरा एथलीट देवेंद्र गहलोत, साइकिलिंग के प्रशिक्षक किशन पुरोहित व योगा के प्रशिक्षक भुवनेश पुरोहित का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर बीकानेर की महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित बतौर मुख्य अतिथि रहे महापौर ने कहा कि विद्यालय में खेल विषय आवश्यक होना चाहिए इस अवसर पर महापौर ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में अध्यक्षता के रूप में अशोक कुमार विश्नोई एसडीएम बीकानेर (पूर्व) बिश्नोई ने सभी खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए निरंतर मेहनत करने की बात कही बिश्नोई ने कहा कि तीरंदाजी खेल लक्ष्य निर्धारण करने वाला है आपका लक्ष्य भारत को विश्व पटल पर पदक दिलाना का होना चाहिए, कार्यक्रम में विचार गोष्ठी का आयोजन रखा गया जिसके मुख्य वक्ता के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा में उप जिला शिक्षा अधिकारी खेलकूद श्री अनिल बोड़ा थे बोडा ने खेल दिवस पर मेजर ध्यानचंद द्वारा किए गए कार्यों पर अपनी बात रखी ध्यानचंद के खेल प्रदर्शन के बारे में उपस्थित खिलाड़ियों को बताया कार्यक्रम में तीरंदाजी प्रशिक्षक अनिल जोशी, किशोर पुरोहित, सुभाष जोशी, मारकंडे पुरोहित, गिरिराज जोशी, आनंद स्वामी, आशीष आचार्य, सहित खेलों से जुड़े हुए गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।

————-
आज जिला बास्केट बाँल संघ बीकानेर द्वारा रेलवे ग्राउण्ड स्तिथ बास्केट बाल कोर्ट पर राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में बास्केट बाल मैचों का आयोजन किया गया हाँकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद जी के तेल चित्र पर सभी खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों ने माल्यार्पण व पुष्पांजलि कर श्रद्धासुमन अर्पित किए ।
संघ के सचिव राजेन्द्र सिंह शेखावत ने मेजर ध्यानचंद जी के जीवन पर प्रकाश डाला, कोषाध्यक्ष आनन्द सिंह राजवी ने सभी खिलाड़ियों को ध्यानचन्द जी की खेल भावना को अपने जीवन में आत्मसात् करने का आवाहन किया वरिष्ठ खिलाड़ी व प्रशिक्षक फुसाराम भादु ने मौजूद सभी से ध्यानचंद जी के राष्ट्रप्रेम को ग्रहण करने का आग्रह किया, इसके बाद जूनियर व सीनियर महिला व पुरुष टीमों के मैच हुए इस मौक़े पर प्रशिक्षक व खिलाड़ी शिव कुमार तिवारी, नरेन्द्र गहलोत, भेरूरतन पुरोहित, नरेन्द्र कस्वा, भगवान सिंह, सुरेन्द्र झोरड, सम्पत राठोड़, निशु लिम्बा, रघुवीर सिंह व बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद रहे।

आज मेजर ध्यानचंद हॉकी के जादूगर के जयंती के अवसर पर आज जिला टेबल टेनिस संघ की ओर से देवेंद्र गहलोत डिस्कस थ्रोवर कॉमन वेल्थ मैं इंडिया का प्रतिनिधित्व किया उस उपलक्ष में आज आपका बीकानेर टेबल टेनिस हॉल गांधीनगर में स्वागत किया गया।
देवेंद्र गहलोत ने सच्ची लगन से खेलने का सभी खिलाड़ियों को संदेश दिया सचिव भंवर सिंह कांधल ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। टेबल टेनिस के सभी खिलाड़ी एवं कोच अविनाश सिंह राठौड़ व अरविंद भाटिया विजय सिंह भाटी किशन स्वामी गजानंद शर्मा राष्ट्रीय खिलाड़ियों में प्रियांश सिंह भाटी व सुहानी बांठिया वह सभी अन्य खिलाड़ियों ने उपस्थित रहकर स्वागत किया।

Join Whatsapp 26