
बीकानेर- दो बच्चियों से कई लोगों ने किया दुष्कर्म, एक हुई 4 महीने की गर्भवती, पिता पर गंभीर आरोप






खुलासा न्यूज, बीकानेर संभाग। संभाग के हनुमानगढ़ जिले में पिता पर दो नाबालिग बच्चियों को बेचने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है। बच्चियों की मां ने अपने पति पर आरोप लगाया है। पति रामकुमार पर दोनों बेटियों को 2 लाख में बेचने का आरोप लगाया है। पीडि़ता ने बताया कि 13 व 15 साल की बच्चियों से कई लोगों ने दुष्कर्म किया। एक नाबालिग 4 महीने की गर्भवती है। दोनों बच्चियों के साथ एसपी के समक्ष मां पेश हुई आपबीती बताई।


