Gold Silver

बीकानेर मंडल ने फिर की ये रेलसेवाएं रद्द-फेरों में भी की कमी

खुलासा न्यूज,बीकानेर। कम यात्री भार के कारण बीकानेर मंडल की और मंडल से गुजरने वाली निम्नलिखित रेलसेवाएं रद्द/फेरों में कमी कर दी गई है। वरि मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल रैना ने बताया कि
रद्द रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)
1. गाडी सं. 02481, जोधपुर- दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल दिनांक 19.05.2021 से आगामी आदेश तक।
2. गाडी सं. 02482, दिल्ली सराय रोहिल्ला -जोधपुर स्पेशल दिनांक 20.05.2021 से आगामी आदेश तक।
3. गाड़ी सं. 04735, श्रीगंगानगर-अंबाला स्पेशल दिनांक 19.05.2021 से आगामी आदेश तक।
4. गाड़ी सं. 04736, अंबाला-श्रीगंगानगर स्पेशल दिनांक 20.05.2021 से आगामी आदेश तक।
फेरों में कमी (प्रारंभिक स्टेशन से)
1. गाड़ी संख्या 09613, अजमेर-अमृतसर स्पेशल दिनांक 19.05.2021 से आगामी आदेश तक सप्ताह में 2 दिन के स्थान पर बुधवार को संचालित होगी।
2. गाड़ी संख्या 09614, अमृतसर – अजमेर स्पेशल दिनांक 23.05.2021 से आगामी आदेश तक सप्ताह में 2 दिन के स्थान पर रविवार को संचालित होगी।
3. गाड़ी संख्या 09611, अजमेर-अमृतसर स्पेशल दिनांक 22.05.2021 से आगामी आदेश तक सप्ताह में 2 दिन के स्थान पर शनिवार को संचालित होगी।
4. गाड़ी संख्या 09612, अमृतसर-अजमेर स्पेशल दिनांक 20.05.2021 से आगामी आदेश तक सप्ताह में 2 दिन के स्थान पर गुरूवार को संचालित होगी।

Join Whatsapp 26